सीसामऊ विधान सभा में जन सम्पर्क कर नसीम सोलंकी को जीताने की करी लोगों से अपील
उत्तर प्रदेश कानपुर। सीसामऊ विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत झकरकटी बम्बा रोड,रायपुरवा हाता,चंद्रका देवी,संगीत सिनेमा की बाल्मीकि बस्ती मे माया बाल्मीकि , नारायन दास अहिरवार सांसद जालौन ,दीपक खोटे महानगर अध्यक्ष लोहिया वाहनी द्वारा समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसीम सोलंकी को जिताने की अपील की गयी । जन सम्पर्क के दौरान माया बाल्मीकि ने समाज के लोगो से कहा की जो सम्मान सपा सरकार मे बाल्मीकि समाज को मिला है वे सम्मान भाजपा सरकार मे नही है ।सपा सरकार ने बाल्मीकि जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था जिसे वर्तमान सरकार ने समाप्त कर बाल्मीकि समाज का अपमान किया है ।इसी प्रकार सपा सरकार मे सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी का समय 08 बजे था कि सभी सफाई कर्मचारी माताए बहने अपने बच्चों को तैयार कर स्कूल भेजने के उपरान्त ही अपनी ड्यूटी पर जाए इसे भी वर्तमान भाजपा सरकार ने ख़त्म कर ड्यूटी का समय साढे पांच बजे कर दिया है इसलिए भाजपा बाल्मीकि समाज एंव दलित समाज की विरोधी पार्टी है। केवल अपना उल्लू सीधा करने के लिए समाज का वोट लेने का काम करती है। बाल्मीकि समाज का सम्मान केवल समाजवादी पार्टी मे ही सुरक्षित है । इसलिए अपना एक एक वोट सपा प्रत्यासी नसीम सोलंकी को देकर विजयी बनाएं । जन सम्पर्क के दौरान वर्षा नामदेव नगर अध्यक्ष कुरारा सपा ,कल्पना दुबे, सलीम मोहम्मद जिला अध्यक्ष सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ सपा हमीरपुर,मुकेश नामदेव आदि लोग उपस्थित रहे
Post a Comment