विकास प्राधिकरण ने दो अवैध निर्माण बिल्डिंग को किया सील

विकास प्राधिकरण ने दो अवैध निर्माण बिल्डिंग को किया सील


(Today crime news)

उत्तर प्रदेश कानपुर। कानपुर विकाश प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर कार्यवाही तेज कर दी है। शहर में अवैध निर्माण को रोकने या अवैध निर्माण कार्य से बनाई गई बिल्डिंगों पर कार्रवाई करते हुए जोन 3 में अवैध निर्माण बिल्डिंगों पर कार्यवाही करते हुए सील की है। किदवई नगर, साकेत नगर, केशव नगर, जूही में बिल्डिंग सील की है। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल के निर्देश के क्रम में सचिव के आदेश के अनुपालन में मंगलवार को केडीए की टीम ने थाना-किदवई नगर के अन्तर्गत परिसर संख्या-127/467, डब्लू-1, साकेत नगर, क एवं थाना-हनुमंत बिहार के अन्तर्गत परिसर संख्या-193, डब्लू-ब्लाक, केशव नगर, जूही,को सील किये जाने की कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यवाही विशेष कार्याधिकारी (प्रवर्तन जोन-3) के निर्देशन में सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता एवं अन्य सम्बन्धित प्रवर्तन स्टाफ के सहयोग से सम्पन्न की गयी।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js