रेलवे प्लेटफार्म पर यात्री की रूकी धड़कन मौत

रेलवे प्लेटफार्म पर यात्री की रूकी धड़कन मौत 

मृतक की फाइल फोटो 

उत्तर प्रदेश कानपुर। यात्रा करके आ रहें यात्री की मौत फफूंद से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचते ही यात्री की प्लेटफॉर्म पर मौत हो गई। 55 साल के दलवीर सिंह यादव अपनी बेटी आरती के साथ फफूंद स्टेशन से कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से सुबह 9 बजे बजे फफूंद स्टेशन से कानपुर के लिए रवाना हुए कानपुर सेंट्रल करीब 11 बजे पहुंची इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म 9 पर आई अपनी बेटी के साथ ट्रेन से उतरकर पैदल पुल चढ़कर ब्रिज के उपर पहुंचते ही सीने के दर्द होने पर बैठ गए। बेटी आरती यादव ने बताया कि औरैया की रहने वाली है।पिता दलवीर सिंह यादव के कई दिनों से बीमार चल रहे थे। हृदय रोग इलाज के लिए कानपुर हृदय रोग गोल चौराह पर स्थित हॉस्पिटल जाना था। रिश्तेदार पहले ही हॉस्पिटल आ गए थे। डॉक्टर को दिखाने के नंबर लगा हुआ है। प्लेटफार्म से पैदल पुल चढ़ते ही बैठ गए पूछने बताया सीने में दर्द उठा हैं। रेलवे सुरक्षा बल को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्टेशन पर मौजूद डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने दलवीर सिंह यादव के मृत घोषित कर दिया।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js