महर्षि बाल्मीकि जन्मोत्सव पर तेरह जोड़ो की हुई शादी

महर्षि बाल्मीकि जन्मोत्सव पर तेरह जोड़ो की हुई शादी


उत्तर प्रदेश कानपुर। महर्षि बाल्मीकि जन्मोत्सव के अवसर पर सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना व अन्य लोगो ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। नौबस्ता इलाके के धरीपुरवा रामलीला मैदान में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी बाल्मीकि जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जहा मेला समिति अध्यक्ष बउआ बाल्मीकि व उनकी टीम द्वारा ने मिलकर तेरह जोड़ो की शादी कराई। मेला कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पहुंची जनता ने कार्यक्रम स्थल में लगे मेले का लुत्फ उठाया। जहा भोले हजारिया, विनोद खोटे, सिकंदर लाला, राकेश खोटे, लाल डोरी, शिवकुमार, शरदादीन, सुरेश कुमार आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js