ट्रेनों पर पत्थर न मारने बाबत बाल प्रहरी के रूप में बच्चों को किया जागरूकता
उत्तर प्रदेश कानपुर । पत्थर न उठाने को लेकर बच्चों को किया जागरूक गोविंदपुरी स्टेशन नया पुल के पास रेलवे लाइन के बगल बसी बस्ती में जाकर बस्ती में रहने वाले लोगों एवं बच्चों को एकत्रित कर ट्रेनों पर पत्थर न मारने व रेलवे लाइन पर न जाने एवं रेलवे लाइन क्रॉस न करने के संबंध में जागरूक किया गया तथा आरपीएफ जीएमसी पोस्ट प्रभारी सुरुचि शर्मा द्वारा बस्ती के सहयोगी संस्था के माध्यम से एकत्रित बच्चों को पढ़ने लिखने बाबत बताया गया तथा उनको उत्साहवर्धन स्वरूप कॉपी पेंसिल पठन पाठन के लिए सामग्री आदि दिया गया व बच्चों को बाल प्रहरी का मतलब समझते हुए उनको स्वयं ट्रेनों पर पत्थर न मारने एवं अपने अन्य साथियों को भी बताने तथा सूचना देने बाबत बाल प्रहरी बनाया गया।
Post a Comment